टीकाकरण कैम्प लगाकर आने वाले जायरीनो का किया गया टीकाकरण

पिरान कलियर। कलियर दरगाह कार्यालय के सामने कोरोना टीकाकरण के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें जायरीनों सहित अन्य लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। पीएचसी इमलीखेड़ा के अंतर्गत आने वाले रुड़की ब्लॉक में करीब 4 हजार लोंगो का टीकाकरण किया गया।

कलियर दरगाह साबिर पाक में जायरीन जियारत करने के लिए आते हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दरगाह कार्यालय के सामने टीकाकरण कैम्प का लगाकर बहार से आने वाले जायरीनो का टीकाकरण किया गया। कोरोना की रोकथाम को लेकर जायरीनो सहित स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए कोरोना का टीका लगवाया। इमलीखेड़ा चिकित्सा प्रभारी डाक्टर दिली रमन ने बताया कि पीएचसी इमलीखेड़ा के अंतर्गत रुड़की ब्लॉक के देहात के गांवों में कैम्प लगाकर और मोबाईल टीम द्वारा करीब 4 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। दरगाह कार्यालय में  200 से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है और रूड़की ब्लॉक के समस्त 18 वर्ष से ऊपर के लोंगो का टीकाकरण तेजी  से हो रहा है। साथ ही लोगो से अपील की है कि जिन्होंने ने पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह अपने नजदीकी कैम्प पर जाकर पहली और दूसरी अपनी डोज लगवाए और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने, मास्क का प्रयोग करने भीड भाड वाले स्थानों से दूरी बनाने की अपील की हैं। इस मौके पर डॉ शरफराज, फार्मशिस्ट जमशेद अली, मोनिका शर्मा, अंजू सैनी, तरन्नुम जहाँ, अवनीश कुमार, शमसीदा, नीरज, सुनील कुमार मौजूद रहें।
The post टीकाकरण कैम्प लगाकर आने वाले जायरीनो का किया गया टीकाकरण appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button