नरसिंह मंदिर होकर बद्रीनाथ धाम के लिए जाने वाली वनवे सड़क ध्वस्त
जोशीमठ से नरसिंह मंदिर होकर बद्रीनाथ धाम के लिए जाने वाली वनवे सड़क ध्वस्त हो गई है। सड़क ध्वस्त होने के कारण बद्रीनाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों स्थानीय लोगों समेत प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है। कि यात्रा काल के दौरान वाहनों की संख्या अधिक हो जाने के कारण इस सड़क का प्रयोग किया जाता है। पर पीडब्ल्यूडी कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से बार-बार क्षतिग्रस्त होती रहती है दरअसल इस सड़क के नीचे का एरिया सिंक जोन में होने के कारण यह सड़क बार-बार सिंक होती है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा यात्रा शुरू होने से पहले भी सड़क की मलमपट्टी की गई थी। पर यात्रा शुरू होने के तुरंत बाद यह सड़क 10 मीटर के आसपास ध्वस्त हो गई है। जिस वजह से फिलहाल इस सड़क से वाहनों के गुजरने पर रोक लगाकर बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों को जोशीमठ मुख्य सड़क से ही बद्रीनाथ भेजा जा रहा है।
The post नरसिंह मंदिर होकर बद्रीनाथ धाम के लिए जाने वाली वनवे सड़क ध्वस्त appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.