पूरी दुनिया में डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञों की बढ़ती मांग के तहत मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की करेगा स्थापना

रुड़की। पूरी दुनिया में डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञों की बढ़ती मांग के मद्देनजर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की मेहता फैमिली फाउंडेशन (एमएफएफ), यूएसए से सहयोग करार के तहत मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की स्थापना करेगा।

दोनों संगठनों के बीच इस समझौता करार (एमओयू) पर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी और मेहता फैमिली फाउंडेशन, यूएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल मेहता ने हस्ताक्षर किए। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन, भारत सरकार के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड के सचिव प्रो. संदीप वर्मा और आईआईटी रुड़की के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी मौजूद थे। सहयोग करार पर आईआईटी रुड़की के उपनिदेशक प्रो मनोरंजन परिदा, प्रायोजित अनुसंधान एवं औद्योगिक परामर्श के डीन प्रो. मनीष श्रीखंडे, आईआईटी रुड़की के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी और पर्ड्यू विश्वविद्यालय, इंडियाना के प्रो. अनंत ग्रामाय कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो के प्रो. शंकर सुब्रमण्यम और प्रो राजेश के. गुप्ता और कार्यकारी निदेशक, एमएफएफ, यूएसए के बर्नी लुक्सिच ने भी हस्ताक्षर किए। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर ए. के. चतुर्वेदी ने कहा कि यह स्कूल एमएफएफ के सहयोग से आईआईटी रुड़की परिसर में इसी के लिए तैयार भवन में खुलेगा। आयोजन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मेहता फैमिली फाउंडेशन, यूएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल मेहता ने कहा कि एआई-संचालित प्रौद्योगिकियांे से हमारी दुनिया तेजी से बदल रही है। विश्वस्तरीय शिक्षकों और आईआईटी रुड़की के बीच इस तरह के शैक्षिक सहयोग से ऐसे मानव संसाधन का विकास होगा जो जलवायु परिवर्तन, संसाधन की स्थिरता और सुरक्षा जैसी मौजूदा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम होगा। कई अन्य उद्देश्य भी हैं जैसे डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित उद्यमिता और स्टार्टअप का बीजापरोपण कर भारत सरकार के खास अभियान मेक-इन-इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को समर्थन देना और सूचना और ज्ञान के आदान-प्रदान का संसाधन केंद्र बनाना है। 
The post पूरी दुनिया में डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञों की बढ़ती मांग के तहत मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की करेगा स्थापना appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button