फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन
टिहरी। जन शिक्षण संस्थान (हाईफीड) एवं नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में राइंका कंमाद थौलधार ब्लॉक में आजादी के अमृत महोत्सव 75 के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत जन जागरूक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 70 युवाओं ने रैली में प्रतिभाग किया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक विजय भट्ट के द्वारा युवाओं को फिट रहने के गुर एवं शरीर को फिट रखने के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के युवा जिला अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने युवा /युवतियों को फिट रहने के लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अरुण उनियाल, सुरेन्द्र सेमवाल, प्रदीप कुमार, स्वाती मल, बबीता राणा, सचिन, सौरभ आदि शामिल थे।
The post फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.