भूमिहीन संघर्ष समिति अध्यक्षा ने विधायक के साथ मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

राज्य सरकार जल्द ले भूमिहीनों की सुध

भास्कर समाचार सेवा

किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला के साथ उत्तराखंड भूमिहीन खेतिहर मजदूर बहुधंधी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने वर्षों पूर्व से संघर्षरत भूमिहीनों के संघर्ष को देखते हुए खुरपिया फॉर्म में सीलिंग की भूमि पर  पात्र भूमिहीनों को भूमि आवंटित कर बसाये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति अध्यक्षा वंदना कुशवाह ने कहा कि समिति वर्ष 2002 से लगातार भूमिहीनों के हितों के लिए संघर्ष करती चली आ रही है, किंतु शासन-प्रशासन द्वारा लगातार भूमिहीनों के साथ न्याय नहीं किया जा रहा। सरकार द्वारा खुरर्पिया में 500 एकड़ भूमि भूमिहीनो के लिए आरक्षित की गई है। समिति लगातार भूमिहीनों के लिए आरक्षित भूमि पर पात्र भूमिहीनो को भूमि आवंटित किए जाने हेतु संघर्षरत है।

इस दौरान शुक्ला ने बताया कि समय-समय पर विधानसभा सत्र के दौरान उनके द्वारा भूमिहीनों को बसाए जाने के जवाब में राजस्व मंत्री ने आश्वस्त किया, परंतु भूमिहीनों को आरक्षित की गई भूमि पर बसाये जाने की कार्रवाही नही की जा रही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमिहीन संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए जल्द कार्रवाही का भरोसा दिलाया।
The post भूमिहीन संघर्ष समिति अध्यक्षा ने विधायक के साथ मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button