यूपी : 5वें दिन पुलिस ने कब्र से निकलवाया किशोर का शव, जानिए क्या है वजह

सुलतानपुरयूपी के सुलतानपुर में शुक्रवार को किशोर का शव कब्र खोदकर निकाला गया। मजिस्ट्रेट की निगरानी में निकाले गए शव को दोबारा पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जहां वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। करीब पांच दिन पूर्व किशोर की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिली थी। परिजनों को हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका थी, इसलिए डीएम से मिलकर परिवार के लोगों ने इंसाफ मांगा था।

पांच सितंबर को कुएं में मिली थी लाशजयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के इशूर गांव निवासी दिव्यांश उर्फ रौनक (12) का पांच सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में शव मिला था। चार सितंबर को दिव्यांश घर से अचानक गायब हो गया था। अगले दिन सुबह उसका शव गांव के बाहर बाग में स्थित एक कुएं में पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो उसकी मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए दोबारा पोस्टमॉर्टम कराए जाने की मांग डीएम से की थी। जिस पर डीएम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से शव निकलवाने और वीडियोग्राफी में दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को एसडीएम जयसिंहपुर राम अवतार की निगरानी में पुलिस ने कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ है केसपुलिस ने पिता की तहरीर पर मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम जयसिंहपुर रामअवतार ने बताया कि डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, डॉक्टरों के पैनल ने मिलकर किशोर के शव का पोस्टमॉर्टम किया।
The post यूपी : 5वें दिन पुलिस ने कब्र से निकलवाया किशोर का शव, जानिए क्या है वजह appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button