शिक्षक इतने योग्य बनें उनके किये कार्यो के बलबूते बने कोई दिवस: शिक्षामंत्री

शिक्षक दिवस पर 727 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम, शिक्षक इतने योग्य बनें उनके किये कार्यो के बलबूते बने कोई दिवस: पांडेय

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उसके बाद शिक्षा मंत्री ने 727 शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होने प्रदेश के समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश व प्रदेश के शिक्षक इतने योग्य बनें कि उनके माध्यम से किये गए कार्यों के बलबूते उनके नाम पर कोई दिवस बनें। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी भी आमंत्रित थे, लेकिन वह नहीं पहुंचे। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चा रहीं।

शिक्षक दिवस के मौके पर रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे से उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज प्रेक्षागृह में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दोपहर लगभग दो बजे मुख्य अतिथि अरविंद पांडेय व विशिष्ट अतिथि बलराज पासी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज काशीपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत, वन्दना व गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बैंड की प्रस्तुति दी। शिक्षामंत्री ने 21 सेवानिवृत्त, 93 अशासकीय, 130 राजकीय, 456 प्राइमरी और 27 प्रवक्ताओं को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, विद्यालय प्रबंधक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी, उपखंड शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी, बाजपुर खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, उप शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, स्वतंत्र कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार, मेजर मुनीशकांत शर्मा, गुरविंदर सिंह चंडोक, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख अजय कश्यप, कौशलेश कुमार, अशोक कुमार अग्निहोत्री, मनोज विश्नोई, राजकीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
The post शिक्षक इतने योग्य बनें उनके किये कार्यो के बलबूते बने कोई दिवस: शिक्षामंत्री appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button