पाप के घड़े’ फोड़कर राज्य सरकार का किया विरोध
कुंभ टेस्टिंग घोटाले को लेकर आप ने किया जोरदार प्रदर्शन
नैतिकता के आधार पर सीएम तीरथ से की इस्तीफे की मांग
भास्कर समाचार सेवा
नानकमत्ता। हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना जांच में किये गए घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया व प्रदेश सरकार के पापों से भरे मटके को फोड़ा। जिला महामंत्री बिशन दत्त जोशी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए व एक जुलूस की शक्ल में भाजपा द्वारा किये गए इस घोटाले के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए नानकमत्ता के मुख्य चौराहे पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री ने कहा कि महाकुंभ में कोरोना जांच के नाम पर 1 लाख से ज्यादा फर्जी जांचें की गईं व जिस कंपनी ने ये जांचें की वो कंपनी भी अपने पते पर नहीं मिली। मुख्यमंत्री इस घोटाले को अपने समय का नहीं बता रहे हैं व एसआईटी जांच भी नही करा रहे हैं।
टेलर यूनियन नानकमत्ता के अध्यक्ष रहीश अहमद ने कहा कि इस सरकार के पापों का घड़ा अब भर गया है। आगामी चुनावों में स्थानीय जनता इसका जवाब देगी। आप पार्टी युवा मोर्चे के सितारगंज विधानसभा के अध्यक्ष तौसीफ खान व सह संगठन मंत्री सुजात अली ने कहा कि इस घोटाले के सामने आने के बाद अब मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वयोवृद्ध निहंग सिख बाबा वीर सिंह ने कहा कि इस बार नानकमत्ता की जनता आम आदमी को जिताएगी।
कार्यकर्ता जुलूस में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां व पार्टी के झंडे अपने हाथों में लिए हुए थे।
प्रदर्शन में डॉ. एस हालदार, सोशल मीडिया प्रभारी सिकंदर सिंह बड़वाल, परमजीत सिंह, मिथुन मंडल, अंकित जोशी, रहीश सिद्दीकी, सोशल मीडिया प्रभारी सितारगंज मोहम्मद इमरान, इमरान शाह, मोहम्मद कासिम, शकील, करनजीत सिंह, बंटी, अजय सिंह, गुरप्रीत सिंह, राम पाल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
The post पाप के घड़े’ फोड़कर राज्य सरकार का किया विरोध appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.