लखनऊ: काकोरी से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, प्रेशर कुकर बम और हथियार बरामद

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में UP ATS सर्च ऑपरेशन चला रही है। यहां ATS को एक गैराज में अलकायदा के आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद की कार्रवाई में दो आतंकियों पकड़ गया है। जबकि तीन घरों में कमांडो तलाशी कर रहे हैं। बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने की भी सूचना है। ATS ने गैराज मकान के आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली करा लिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है।

ATS अफसरों के मुताबिक ऑपरेशन खत्म होने के बाद दी ही कुछ बोला जा सकता है। कुछ संदिग्ध लोगों के यहां होने के इनपुट मिले थे। बम बनाने के सामान मिलने की भी सूचना है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया है। बताया जाता है कि आतंकी किसी बड़े हमले के फिराक में थे।

परिवार वालों से भी हो रही है पूछताछ

ATS शाहिद और वसीम नाम के आतंकी को पकड़ा है। जबकि रियाज और सिराज के घरों में तलाशी चल रही है। सभी से पूछताछ भी हो रही है। शाहिद के मकान को सीज किया गया है। कमांडो घर के अंदर हैं। शाहिद के परिवार वालों से पूछताछ जारी है।

एक आतंकी उन्नाव का रहने वाला है

पहले आतंकी का नाम शाहिद उर्फ गुड्डू बताया जा रहा है, जो उन्नाव का रहने वाला है। उसी के घर में दूसरा आतंकी भी छिपा हुआ था। दूसरे का नाम वसीम बताया जा रहा है। दोनों ट्रेनिंग प्राप्त आतंकी हैं। घर में काफी गोला-बारूद होने की भी सूचना है।

लखनऊ का आतंकी कनेक्शन- 2017 में भी आतंकी मार गिराया गया था

मार्च 2017 में सुरक्षा बलों ने लखनऊ में छिपे आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया था, जो आइएसआइएस के खुरासान माॅड्यूल का सदस्य था। वह कानपुर का रहने वाला था। वारदात के बाद कानुपर और उन्नाव में भी कई आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी।सितंबर 2018 में चकेरी के जाजमऊ अहिरवां स्थित शिवनगर कॉलोनी पकड़े गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमां उर्फ कमरुद्दीन उर्फ डॉ. हुरैरा को गिरफ्तार किया था।एनआइए और एटीएस को पूछताछ में इसने एक और आतंकी ओसामा बिन जावेद का नाम लिया था, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था। सितंबर 2019 में जिसे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
The post लखनऊ: काकोरी से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, प्रेशर कुकर बम और हथियार बरामद appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button