भूमिहीन हुए परिवारों को मिलेगा सरकारी भूमि का पट्टा

उत्तरकाशी। भटवाड़ी प्रखंड में आयी प्राकृतिक आपदा में भूमिहीन हुए पात्र परिवारों को सरकारी भूमि का पट्टा दिया जाएगा। जिन ग्रामीणों की गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है, उनकी मनरेगा के अंतर्गत गोशाला बनाई जाएगी। आपदाग्रस्त सभी गांव की निजी व सार्वजनिक परिसंपत्तियों के नुकसान का जियोलॉजिस्ट से सर्वे कराया जा रहा है। यह बात जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मांडों, कंकराड़ी, मस्ताड़ी, थलन, बोंगाड़ी, सिरोर, निराकोट, साड़ा आदि ग्राम प्रधानों की बैठक लेते हुए कही। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं, पेयजल, जल निगम, सिंचाई, लोनिवि आदि को आपदा प्रभावित गांव में क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनों, सड़कों, रास्तों, सुरक्षात्मक कार्यों, गोशालाओं, स्कूलों समेत निजी व सार्वजनिक परिसम्पत्तियों का 8 अगस्त तक स्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही आपदा से प्रभावित गांव में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम देवेंद्र नेगी, ब्लाक प्रमुख विनीता रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, ग्राम प्रधान मस्ताड़ी सत्यनारायण सेमवाल, कंकराड़ी विनोद गुसाईं, बोंगाड़ी वीरेंद्र गुसाईं, साड़ा सावित्री गुसाईं आदि उपस्थित थे।
The post भूमिहीन हुए परिवारों को मिलेगा सरकारी भूमि का पट्टा appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button