यूपी में 10 IPS और 4 PPS अफसरों का हुआ तबादला, यहाँ देखे पूरी लिस्ट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 10 आईपीएस और 4 पीपीएस अधिकारियों का तबादला लिस्ट मंगलवार सुबह शासन ने जारी किया है। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें 9 आईपीएस डीआईजी स्तर के अधिकारी है। तो वहीं एक आईपीएस पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। इसके अलावा जिन 4 पीपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है वो सभी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं।
इन IPS अफसरों का हुआ तबादला
IPS आनंद प्रकाश तिवारी बने अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेटIPS चंद्रप्रकाश-2 बने डीआईजी यूपीएसएसएफ लखनऊIPS उपेंद्र अग्रवाल बने डीआईजी पुलिस मुख्यालय लखनऊIPS धर्मेंद्र सिंह बने डीआईजी रेलवे लखनऊIPS जे रविंदर गौड़ बने डीआईजी गोरखपुरIPS डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह बने डीआईजी सहारनपुर रेंजIPS आरके भारद्वाज बने डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंजIPS अखिलेश कुमार बने डीआईजी आजमगढ़ रेंजIPS सुभाषचंद्र दुबे बने अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेटIPS विकास कुमार बने एसपी सिटी आगरा
इन PPS अफसरों का हुआ तबादला
राम अर्ज बने अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौरअनित कुमार बने अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठमोहनी पाठक बनी अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112, मुख्यालय लखनऊराम सुरेश बने उप सेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर
गौरतलब है कि समय-समय पर शासन जनहित में पुलिस अधिकारियों का तबादला करती रहती है। ताकि प्रदेश में शांति और शौहार्द का माहौल बना रहे। जिन अधिकारियों का तबदला हुआ है वो जल्द ही अपना पदभार संभाल अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
The post यूपी में 10 IPS और 4 PPS अफसरों का हुआ तबादला, यहाँ देखे पूरी लिस्ट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.