स्टेडियम की मांग को लेकर 13 दिनों से आंदोलनरत लोग
जोशीमठ। सीमांत प्रखंड जोशीमठ के रवि ग्राम में खाली पड़ी भूमि पर स्टेडियम के निर्माण को लेकर पैन खंडा युवा संघर्ष समिति के बैनर तले जोशीमठ विकासखंड के लोग पिछले 13 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि रवि ग्राम में खाली पड़ी भूमि को खेल विभाग के नाम दर्ज कर उस भूमि पर स्टेडियम निर्माण करवाया जाए। पैन खंडा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी ने बताया जब तक सरकार द्वारा उक्त भूमि को खेल विभाग के नाम अभिलेखों में दर्ज नहीं किया जाता तब तक वे लोग आंदोलनरत रहेंगे।
The post स्टेडियम की मांग को लेकर 13 दिनों से आंदोलनरत लोग appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.