विधायक के दुर्व्यवहार को लेकर गुर्जर समाज के आक्रोशित लोगों ने विधायक का किया पुतला दहन
रुड़की। नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री की सभा में पूर्व पार्षद प्रधुम्न पोसवाल के साथ विधायक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर गुर्जर समाज के आक्रोशित लोगों ने विधायक प्रदीप बत्रा का पुतला दहन किया।
गणेशपुर गांव में कांग्रेस नेता संजय तोमर उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इस मौके पर संजय तोमर ने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा ने पूर्व पार्षद दल के नेता व महामंत्री प्रधुम्न पोसवाल से मुख्यमंत्री की सभा में किए गए दुर्व्यवहार के कारण क्षेत्र के गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधुम्न पोसवाल का अपमान नहीं है, पूरी गुज्जर बिरादरी का अपमान है। उन्होंने बताया कि इसका जवाब जनता देगी और 2022 में यदि भाजपा पार्टी विधायक प्रदीप बत्रा को टिकट देती है तो गुज्जर समाज उनका घोर विरोध करेगा। गणेशपुर गांव में लगभग 14 हजार की आबादी है, जो विधायक प्रदीप बत्रा का घोर विरोध करेगी। इस मौके पर रविंद्र तोमर, मोंटी तोमर, रवि चौधरी, अनिल कुमार, विकास पोसवाल, विश्वास पोसवाल, रवि तोमर, सुमित चौधरी, प्रवीण सिंह, सुनील भारद्वाज, गौरव, श्रीपाल, विजय प्रशांत, सुधीर, राजीव, आशु पोसवाल, सिद्धार्थ, हरीश पाल, विनीत, कुलबीर सिंह, जोध सिंह, सेवाराम, मिंटू, राजपाल सिंह मामचंद, शिव कुमार, जयपाल सिंह, शुभम चौधरी, नितिन आदि लोग मौजूद रहे।
The post विधायक के दुर्व्यवहार को लेकर गुर्जर समाज के आक्रोशित लोगों ने विधायक का किया पुतला दहन appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.