युवराज सिंह ने फैन्स को दिखाई 6 छक्कों की कहानी, वीडियो शेयर कर पूछा कैसी लगी मेरी एक्टिंग
14 साल पहले 19 सितंबर को युवराज सिंह टी20 मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। युवराज ने यह कारनामा साल 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में किया था। युवराज ने इस यादगार पल को री-क्रिएट किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने स्टुअर्ट के ओवर में 6 गेंदों पर लगाए गए 6 छक्कों और उससे पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ से हुई बहस को अपने अंदाज में दिखाया है।
दरअसल इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। 155 के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे। क्रीज पर धोनी और युवराज थे। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ओवर में जब युवी ने दो चौके मारे तो इंग्लिश ऑलराउंडर चिढ़ गए। ओवर खत्म होने पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। युवराज ने इस घटना को भी अपने वीडियो में दिखाया है। उन्होंने बाइक चलाते समय पहने जाने वाली हेलमेट को पहन रखा है और हाथ में बल्ला लिए हुए हैं।
उन्होंने 14 साल पहले मैदान पर हुए पूरे घटनाक्रम को फनी अंदाज में री-क्रिएट किया है। इसमें माही और स्टुअर्ट ब्रॉड की मिमिक्री भी है। वीडियो में धोनी मजाकिया अंदाज में अंपायर से कहते दिख रहे हैं कि यार अंपायर आप बीच में मत बोलो। वहीं फ्लिंटॉप ने जब उनसे कुछ कहा, तो वह पीछे मुड़कर कहते हैं क्या कहा।
6 छक्कों की कहानी, Yuvi ki ज़ुबानी 6⃣6⃣6⃣6⃣6⃣6⃣What do you think of my acting guys Bollywood next??@StuartBroad8 just having some fun!@flintoff11 how about a fun reaction video? https://t.co/4XBlIJaQ7J— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 19, 2021
स्टुअर्ट के ओवर में धोनी के साथ हुए बातचीत का भी जिक्रयुवराज ने अपने वीडियो में स्टुअर्ट के ओवर में हर गेंद के बाद माही यानी धोनी से हुई बातचीत को अपने अंदाज में दिखाया है।
12 गेंदों पर युवराज ने लगाई थी फिफ्टीयुवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में चारों तरफ शॉट खेले। उन्होंने इस मैच में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
पहला छ्क्का- स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद को युवी ने काऊ कॉर्नर के ऊपर से मारा।दूसरा छ्क्का- फ्लिक शॉट खेला और गेंद बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से गई।तीसरा छ्क्का- स्टंप्स की लाइन पर आती इस गेंद को युवी ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर बाउंड्री पार किया।चौथा छ्क्का- चौथी बॉल को खड़े-खड़े बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से खेला और छक्का लगाया।पांचवां छ्क्का- इस बार एक घुटने को जमीन पर टिकाया और मिड विकेट के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ा।छठा छ्क्का- युवराज ने आखिरी गेंद को वाइड मिड ऑन के ऊपर से खेला और छह गेंदों पर छह छक्के पूरे किए।The post युवराज सिंह ने फैन्स को दिखाई 6 छक्कों की कहानी, वीडियो शेयर कर पूछा कैसी लगी मेरी एक्टिंग appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.