हल्द्वानी में 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्कर अरेस्ट

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 62 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश बहेड़ी निवासी तस्कर यूनिस अली और रामप्रसाद हैं. लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर चेक पोस्ट पर पर रोडवेज बस की चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस को देख दोनों आरोपी बस से उतरकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से 62 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को बहेड़ी से खरीद कर हल्द्वानी ले जा रहे थे.

पुलिस ने पूरे मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
The post हल्द्वानी में 10 लाख रुपए की स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्कर अरेस्ट appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button