CM योगी के यूपी में हार गया कोरोना, यहां देखिए सबसे बड़ा सबूत
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 17 नए मामलें सामने आए। वही 12 मरीज रिकवर हुए। प्रदेश के 67 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया । फिलहाल प्रदेश में 196 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 252 सैंपल के टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में 07 करोड़ 69 लाख 25 हजार 210 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से कम और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।
30 जिले रहे कोरोना मुक्त,67 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस
अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर में अब एक भी कोरोना एक्टिव मरीज नहीं है।यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।इसके अलावा बुधवार को प्रदेश के 67 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।
एक्सपर्ट एडवाइस – CAB के जरिए कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा यूपी में कोरोना काउंट जरुर कम है पर हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बेहवियर के जरिए ही हम कोरोना पर अंकुश लगा सकते है।तब जाकर हम तीसरी लहर के खिलाफ मजबूती से खड़े हो पाएंगे।अगले कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण है और इसलिए हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
यूपी का वैक्सीनेशन अपडेट –
उत्तर प्रदेश की 52.78% आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।अब तक कुल 07 करोड़ 94 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 01 करोड़ 73 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है।प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 68 लाख से अधिक हो चुका है।21 सितंबर को यूपी में कुल 9 लाख 71 हजार 540 का टीकाकरण हुआ था।
The post CM योगी के यूपी में हार गया कोरोना, यहां देखिए सबसे बड़ा सबूत appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.