करो या मरो के तहत किया गया आंदोलन आखिरकार रंग लाया

सेवा-बरी-डोखरी सड़क का संयुक्त सर्वे को टीम गठित

पुरोला। फतेह पर्वत के सुदूरवर्ती सेवा-बरी-डोखरी ग्रामीणों के लोनिवि समेत दो दिन से जारी करो या मरो के आंदोलन के चलते आखिर स्थानीय प्रशासन ने भी हरकत में आकर मामले को लेकर संबंधित विभागों लोनिवि, गोविंद पशु विहार व प्रमुख बचन पंवार, थंप्पी सिंह रोजी सिंह सौंदाण, हिदीमा देवी व अनोज रावत ग्रामीणों के सेवा बरी के ग्रामीणों के साथ बैठक समाधान की कोशिश में दिनभर जुटे रहे।   तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख बचन पंवार, रोजी सिंह सौंदाण ग्रामीणों व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तय किया गया कि शुक्रवार को अधिशासी अभियंता लोनिव, पार्क अधिकारी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम, अमीन पटवारी व रेंज अधिकारी पार्क टीम के साथ सेवा-बरी-डोखरी मोटर मार्ग का संयुक्त सर्वे कर 15 दिन के अंदर तमाम पत्रावली तैयार कर शासन को भेजेंगे।    लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि धोला पुल को लेकर शासन से कुछ आपत्तियां लगाई है। जिनको पूरा करने की कार्यवाही चल रही है। जल्द ही उक्त आपत्तियों का निस्तारण कर निविदा लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा। बैठक में प्रमुख बचन सिंह पंवार, रोजी सिंह सौंदाण, प्रकाश कुमार, अनोज सिंह रावत, तहसीलदार चमन सिंह, उप निदेशक पार्क डीपी बलूनी, ईई लोनिवि दीपक व कुमार, मंजूदेवी, राजी देवी, इंदिरा देवी व कल्पना देवी, अनीता देवी, सोलन देवी, सुशीला देवी, विमला देवी, सिंदूरी देवी तथा देवेंद्र देवी आदि मौजूद थे।     उधर बुधवार को भी सड़क निर्माण को लेकर तीनों गांव का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से फरियाद करने उत्तरकाशी गया। वहीं दर्जनों ग्रामीण महिलाओं, बुर्जगों के साथ दिनभर तहसील प्रांगण में धरने पर डटे रहे।  
The post करो या मरो के तहत किया गया आंदोलन आखिरकार रंग लाया appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button