राजस्थान में मौसम अलर्ट : 14 जिलों के लिए Yellow Alert जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम

जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी जारी है. आश्विन महीने में भी मेघ की सक्रियता बनी हुई है. लिहाजा प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है. गुरुवार को राजस्थान के जैसलमेर और जालोर जिलों में भारी से अति भारी बारिश जबकि जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और सिरोही जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक बारिश नोख (जैसलमेर) में 130 मिमी दर्ज की गई. वहीं, सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान में 37.7 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अलवर, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, राजसमंद, सिरोही, नागौर, चूरू, पाली, जालोर और जोधपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.

इन संभागों में बारिश की संभावनाविभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान में अजमेर और उदयपुर संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

राजधानी जयपुर का हाल

जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात करें तो आज जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
The post राजस्थान में मौसम अलर्ट : 14 जिलों के लिए Yellow Alert जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button