कल्याणपुर रेप -मर्डर कांड : पीड़ित परिवार ने की घटना में आरोपित के पिता पर भी कार्यवाई की मांग

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन

कानपुर। कल्याणपुर स्थित गुलमोहर रेजिडेंसी अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से रेप के बाद फेंकी गई लड़की की मौत के मामले का राज्य महिला आयोग ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर पीड़ित परिवार से मिलने बिल्हौर तहसील के ग्राम सहजना पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुये उन्हें हर सम्भव सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया।उन्होंने मृतका के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बधाते हुये कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करायी जायेेगी तथा जांच में किसी प्रकार की ढिलायी नही होने पायेगी। 

उन्होंने क्षेत्राधिकारी बिल्हौर को इस घटना के विरोध में रोड पर लगाये गये जाम में निष्पक्ष जांच कर निर्दोष लोगों को परेशान न करने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना प्रभारी बिल्हौर को पीड़ित परिवार की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस घटना का उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने भी संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार से दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व आवश्यक सहायता दिये जाने हेतु आश्वस्त किया है। उन्होंने बताया है कि मृतका की बहन ने मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष सही तरीके से जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाये तथा घटना में आरोपित के पिता की संलिप्तता होने पर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाये।

कल्याणपुर थाना प्रभारी की केस में की गई लापरवाही की होगी जांचइसके बाद शाम को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर इंदिरा नगर स्थित अपार्टमेंट में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसी जगह पर आरोपित प्रतीक वैश्य ने अपनी सेक्रेटरी को दसवीं मंजिल से फेंका था। निरीक्षण के दौरान ही पूनम कपूर ने कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला और विवेचक कल्याणपुर थाना प्रभारी वीर सिंह को भी मौके पर ही तलब किया। इस दौरान उन्होंने इस मामले में आरोपित के खिलाफ चल रही विवेचना का अपडेट लिया। साथ ही आरोपित प्रतीक के पिता डॉ एस के वैश्य को मामले में आरोपित करने के निर्देश दिए। प्रतीक की गिरफ्तारी स्थल बदलने पर इंस्पेक्टर की पर नाराजगी भी व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि मृतका की बहन ने महिला आयोग को एक पत्र देते हुए प्रतीक के पिता को भी आरोपित बनाने की मांग की है। पूनम कपूर मृतका के बहन के पत्र समेत अभी तक हुई पुलिस की कार्रवाई की एक रिपोर्ट राज्य महिला आयोग को भेजेंगी। साथ ही महिला आयोग कल्याणपुर थाना प्रभारी की जांच में की गई लापरवाही और एसीपी के गिरफ्तारी के समय प्रतीक और उसके परिजनों के साथ वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच करेगा।
The post कल्याणपुर रेप -मर्डर कांड : पीड़ित परिवार ने की घटना में आरोपित के पिता पर भी कार्यवाई की मांग appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button