बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

युवाओं को रोजगार देने में विफल रही मोदी सरकार-रवि बहादुर

हरिद्वार, 28 सितंबर। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। चंद्राचार्य चैक पर चलाए गए अभियान के तहत सैकड़ों युवाओं ने हस्ताक्षर कर रोजगार देने की मांग की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादे को पूरा करने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है। मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। बेरोजगारी के साथ बेहताशा बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। लेकिन पूंजीपतियों के हित पूरे करने में लगी मोदी सरकार इस और ध्यान देने को कतई तैयार नहीं है। यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार भी युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है। बेरोजगारी के मामले में उत्तराखण्ड देश के सभी राज्यों में पहले नंबर पर पहुंच गया है। सरकार की गलत नीतियों के चलते उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश मे दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। सरकार की उदासीनता के चलते एनएचएम संविदा और उपनल कर्मचारियों का भविष्य खतर में है। उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य आपातकाल जैसे हालात हैं। लेकिन नर्सिग स्टाफ की परीक्षा तीन बार रद्द हो चुकी है। यही हाल फारेस्ट गार्ड परीक्षा का है। वसीम सलमानी व अनिल भास्कर ने कहा कि बेरोजगारी की मार झेल रहा युवा वर्ग मोदी सरकार से पूरी तरह निराश हो चुका है तथा बदलाव के लिए कांग्रेस की और देख रहा है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा भाजपा को सबक सिखाएंगे। इस दौरान अमन यादव, हेमंत चंचल, विकास चंद्रा, कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, नावेज अंसारी, लक्की महाजन, अनिल भास्कर, पार्षद राजीव भार्गव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
The post बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button