Beauty Tips: इन आसान सी आदतों से त्वचा में डालें नई जान, त्वचा करेगी ग्लो

अब अपनी त्वचा के लिए हम कामकाज तो नहीं रोक सकते, लेकिन त्वचा की थोड़ी देखभाल तो कर ही सकते है | क्योंकि आकर्षक दिखना बेहद जरुरी है, क्योंकि ये समाज में पहचान दिलाने और उपस्थिति दर्ज कराने में मदद करता है | ऐसे में आपकी व्यस्त जिंदगी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आये है | जिनकी मदद से खूबसूरत दिखेंगे |

इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी त्वचा का रंग कैसा है, त्वचा का ग्लोइंग होना जरुरी है | और इसके लिए त्वचा के जेंटल होना और ख्याल रखना जरुरी है | इसके लिए आप ये काम करे |हर दिन 8 से 10 गिलास पानी पिएसप्ताह में 2 बार फेस पैक जरूर लगाए |सप्ताह में दो बार स्क्रब लगाए |तेज गर्म पानी से नहाने से बचे |

खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा का सूंदर होना जरुरी है | एक बात हमेशा ध्यान रखे कि ख़ूबसूरती स्किन के रंग से नहीं आती है | स्किन ग्लो के कारण खूबसूरत लगती है | इसीलिए रोजाना ये चीजे जरूर खाये |एक कटोरी दहीकम से कम एक केलासुबह और शाम को 1 गिलास दूधएक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स

त्वचा की सुंदरता के लिए कुछ चीजों का सेवन करना जरुरी होता है | उसी तरह त्वचा को पोषण देने के लिए कुछ चीजों को त्वचा लगाकर पोषण दिया जाता है |दिन में दो बार चेहरा जरूर धोये |चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाए |चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करे, इससे त्वचा की सफाई पूरी तरह होती है |
The post Beauty Tips: इन आसान सी आदतों से त्वचा में डालें नई जान, त्वचा करेगी ग्लो appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button