MP में इस तारीख से खुलेंगे सभी कॉलेज, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- क्लास में एक साथ 50 फीसदी स्टूडेंट्स आ सकेंगे

उज्जैन।  उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में कहा, प्रदेश के सभी कॉलेज 15 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। अभी क्लास में 50% स्टूडेंट्स ही आएंगे, जबकि शेष 50% ऑनलाइन क्लास जॉइन करेंगे। शिक्षकों के साथ छात्रों और स्टाफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड होना आवश्यक है। जरूरी हुआ तो कॉलेजों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।

प्रदेश के सभी कॉलेजों को अधिकार दिए गए हैं कि कब कौन सी क्लास लगाएंगे। कॉलेज इसका निर्णय खुद कर सकता है। आवश्यक हुआ तो कॉलेजों को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से भी अनुमति ले सकते हैं। छात्रावास के संबंध में 1 सितंबर को भोपाल में होने वाली बैठक में निर्णय किया जाएगा।

एविएशन कोर्स भी शुरू होगाउच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय में नए सत्र से एविएशन का पाठ्यक्रम भी शुरू होगा। स्टूडेंट्स चाहें तो उज्जैन की नालंदा एकेडमी या इंदौर से प्रैक्टिकल कर सकेंगे। यही नहीं, पहली बार किसी परंपरागत विश्वविद्यालय से कृषि और हार्टिकल्चर के पाठ्यक्रम शुरू होंगे। नए सत्र से जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्ववदि्यालय में फिजिकल एजुकेशन कोर्स शुरू होगा।

विक्रम विश्वविद्यालय को बनाएंगे देश का शीर्ष विश्वविद्यालययादव ने कहा, विक्रम विश्वविद्यालय को देश के मुख्य विश्वविद्यालयों में शामिल करना चाहते हैं। अभी फंड की कमी है, लेकिन उसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में पूर्व छात्र समिति बनाई जाएगी। इसके लिए संबंधित कॉलेज के पूर्व छात्रों से संपर्क किया जाएगा। इसका मकसद कॉलेज का विकास करना है। समिति बनाकर पूर्व छात्रों से कॉलेज के विकास के बारे में चर्चा करेंगे। वे क्या सहयोग कर सकते हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी।

छात्रों से मिलेंगे राज्यपाल30 अगस्त को उज्जैन आ रहे राज्यपाल मंगूभाई पटेल यहां के छात्र नेताओं से मिलेंगे। इसके लिए रविवार को साइंस कॉलेज में बैठक भी रखी गई है।
The post MP में इस तारीख से खुलेंगे सभी कॉलेज, उच्च शिक्षा मंत्री बोले- क्लास में एक साथ 50 फीसदी स्टूडेंट्स आ सकेंगे appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Related Articles

Back to top button